राज्यपाल से मुलाकात के बाद बाहर निकले समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने कहा, ‘मैं अपनी बहू और बेटी के साथ राज्यपाल से मिला। हमने उन्हें मैमोरैंडम सौंपा हैं। राज्यपाल ने कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा।’
समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति वानखेड़े ने कहा- हमने गवर्नर को सब कुछ बताया है। जो हमारे साथ पिछले कुछ दिनों के दौरान घटा है। ऐसा नहीं था कि हम उनके पास शिकायत लेकर गए थे। हमने उनसे सिर्फ इतना कहा कि यह सच्चाई की लड़ाई है और हम लड़ने जा रहे हैं, हमें बस ताकत चाहिए। उन्होंने हमें शक्ति और आश्वासन दिया है।