पुणे:
महाराष्ट्र के पुणे जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. बीते रविवार को सामूहिक दुष्कर्म के बाद एक की महिला की हत्या कर दी गई है. ये जानकारी पुणे पुलिस ने दी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस अमानवीय घटना को महिला के पति के रिश्तेदार ने अंजाम दिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
दरअसल, ये मामला पुणे जिले के मौजे सोमाटाने गांव का है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 19 साल की महिला के साथ उसके पति के रिश्तेदार और उसके दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद महिला की हत्या कर दी गई. ये घटना एक मंदिर के पास हुई है. जहां महिला अपने पति के रिश्तेदार के साथ गई हुई थी. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने महिला को मंदिर के पास जंगल में उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. इसके बाद उन्होंने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि उसकी पहचान को छिपाने के लिए उसके चेहरे को बेरहमी से क्षतिग्रस्त कर दिया.