वर्धा:
महाराष्ट्र के वर्धा शहर के गोलबाजार में भीषण आग लगी है. इस आग में जलकर 10-15 दुकानें राख हो गईं. हादसे की खबर मिलते ही वर्धा फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और लगातार आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई है. यह आग शहर के मेन मार्केट में लगी है, जिसकी वजह से हर तरफ खलबली का माहौल है. आग में फल और सब्जियों की दुकानें और गोदाम पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं.फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हैं.
आग की यह घटना आज सुबह की है. सुबह तड़के बाजार में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ जुट गई, लोग कुछ समझ पाते कि अचानक वहां आग लग गई. और देखते ही देखते आग के विकराल रूप ले लिया. भीषण आग की वजह से सब्जी और फल व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है.
उनकी दुकानें पूरी तरह से राख हो चुकी हैं. इतना ही नहीं आग की घटना में माल ढोने वाली कई हाथ गाड़ियां भी पूरी तरह से जल गईं. वर्धा के गोल बाजार परिसर में दमकल विभाग के साथ ही पुलिस की टीम भी मौजूद है. अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग बुझाने की कोशिश लगातार जारी है.