मुंबई:-
शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक के बेटे पूर्वेश सरनाईक और विहंग सरनाईक को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फिर से समन किया हे, दोनों को 23 दिसम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया गया हे! है. इसके पहले 21 दिसंबर को प्रताप सरनाईक को दूसरी बार बुलाया गया था लेकिन वो नहीं आए. अब उन्हें भी फिर से समन देकर बुलाया जाएगा.
इस बीच ईडी MMRDA में टॉप्स ग्रुप के जिस घोटाले की जांच कर रहा है, MMRDA ने उस मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी और घोटाले से इनकार किया है. MMRDA ने EOW को पत्र लिखर बताया है कि सब कुछ नियमों के तहत टेंडर प्रक्रिया पूरी हुई और समय-समय पर निरीक्षण भी होता रहा. PF और ESIC भी बैंकों के जरिए दिए गए.
MMRDA के इस कदम से शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के मुद्दे पर केंद्र और और राज्य सरकार एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं.